मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने सुरेंद्र पटवा को जारी किया नोटिस, विधानसभा चुनाव के नामांकन फार्म में गलत जानकारी देने का है आरोप - कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के याचिका पर फैसला

हाईकोर्ट ने विधानसभा में गलत जानकारी देने के मामले में बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया.

हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा को जारी किया नोटिस

By

Published : May 17, 2019, 9:43 PM IST

जबलपुर। कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है. सुरेश पचौरी का आरोप है सुरेंद्र पटवा ने चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन को कई जानकारियां गलत दी हैं. गलत जानकारी देने की वजह से पूरी चुनाव प्रक्रिया दूषित हो गई है. सुरेश पचौरी ने चुनाव को रद्द करने की मांग की है. हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सुरेंद्र पटवा के खिलाफ नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा को जारी किया नोटिस

सुरेश पचौरी का आरोप है भोपाल के भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने अपनी पढ़ाई से जुड़े हुए जो दस्तावेज पेश किए हैं. उनमें मात्र 1 साल में स्नातकोत्तर की डिग्री करने का जिक्र किया गया है, जो संभव नहीं है. उनका कहना है कि पिछले चुनाव में उन्होंने स्नातकोत्तर की जानकारी अलग दी थी. इस बार के चुनाव में उनकी जानकारी अलग है. चुनाव याचिका में सुरेश पचौरी का यह भी आरोप है सुरेंद्र पटवा ने उनकी पत्नी के बैंक लोन से जुड़ी कई जानकारियां छुपाई है. जो इलेक्शन कमिशन के नियम के अनुसार सार्वजनिक की जानी जरूरी थी.

साथ ही सुरेश पचौरी ने गलत सुरेंद्र पटवा पर तरिके से से वोटिंग करने का भी आरोप लगाया है. जिसके लेकर सुरेश पचौरी की ओर से मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चुनाव याचिका पेश की है. इस मामले में हाईकोर्ट ने जबलपुर हाईकोर्ट ने विधायक सुरेन्द्र पटवा सहित राज्य निर्वाचन आयोग और भोजपुर के रिटर्निंग अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details