जबलपुर। हाईकोर्ट ने सरकार से बेसहारा गरीबों और ओल्ड एज होम में रहने वालों लोगों की सुविधाओं से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इन लोगों के रहने की व्यवस्था करने के लिए एक याचिका कोर्ट में दायर हुई थी.
गरीबों और बेसहारा बुजुर्गों का कौन रखेगा ख्याल ?
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डाॅ पी जी नाजपांडे और एक अन्य की याचिका में कहा गया था, कि 29 जनवरी को इंदौर का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें बेसहारा बुजुर्ग को दरिद्रालय में नहीं रखकर ठंड के मौमस में बाहर खुले में रखा गया है. जबलपुर और भोपाल शहर में भी बेसहारा बुजुर्ग फुटपाथ में सोने मजबूर हैं.