जबलपुर। देश भर में एक मई मजदूर दिवस के रूप में याद किया जाता है, लेकिन इस बार का मजदूर दिवस मजदूरों के लिए कष्टकारी है. लॉकडाउन के कारण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, इस दौरान वो आमदनी के लिए तो परेशान हैं हीं, साथ ही साथ अपने परिवार को भूख से बिलखता देख अंदर ही अंदर अपने आपको कोस भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें-ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन, कोटेदार की मनमानी से दाने-दाने को मोहताज गरीब
लॉकडाउन से सबसे अधिक गरीब और मजदूर वर्ग परेशान है. जो अपनी बची हुई जमा पूंजी से किसी तरह पेट पाला लेकिन अब हालात बिगड़ते जा रहे हैं. उनके बचे कुचे पैसे और राशन भी खत्म होने वाले हैं. ऐसे में उनके परिवार भी दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं.