मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: तीसरे दिन तेज बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि - जबलपुर ओलावृष्टि

भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच जबलपुर में सोमवार शाम को बारिश हुई. बारिश के दौरान ओलावृष्टि भी हुई.

rain in jabalpur
जबलपुर में बारिश

By

Published : May 11, 2021, 4:40 AM IST

जबलपुर। भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच लोगों को बड़ी राहत मिली है. दरसअल, शाम होते-होते जबलपुर में पहले काले बादल छाए फिर 45 से 50 km प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं ने गर्मी की तपन गायब कर दी. देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम ठंडा हो गया. इस बारिश के साथ जिले के कई हिस्सों में ओले भी गिरे.

बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत.

14 मई तक ठंडा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम का ये मिजाज आने वाली 14 मई तक इसी प्रकार ही रहेगा. जिसके पीछे पूर्वतन पश्चिमी विक्षोभ पर एक ट्रफ के रूप में 80 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर दबाव का सक्रिय होना पाया गया है. वहीं दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी पाकिस्तान, बिहार और विदर्भ के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय होना भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है.

जबलपुर में अचानक हुई तेज बारिश, मौसम विभाग ने पहली ही दी थी चेतावनी

जिनसे होकर क्रमशः पूर्व -पश्चिम ट्रफ लाइन पंजाब से बिहार तक और उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन विदर्भ से कर्नाटक तक गुजर रही है. साथ ही विषुवतीय हिंद महासागर और संलग्न दक्षिणी अरब सागर क्षेत्र में भी एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हो चुका है. यही वजह है कि इसके प्रभाव में 14 मई तक निम्न दाब क्षेत्र विकसित होने की संभावना बनी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details