जबलपुर। भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच लोगों को बड़ी राहत मिली है. दरसअल, शाम होते-होते जबलपुर में पहले काले बादल छाए फिर 45 से 50 km प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं ने गर्मी की तपन गायब कर दी. देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम ठंडा हो गया. इस बारिश के साथ जिले के कई हिस्सों में ओले भी गिरे.
14 मई तक ठंडा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम का ये मिजाज आने वाली 14 मई तक इसी प्रकार ही रहेगा. जिसके पीछे पूर्वतन पश्चिमी विक्षोभ पर एक ट्रफ के रूप में 80 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर दबाव का सक्रिय होना पाया गया है. वहीं दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी पाकिस्तान, बिहार और विदर्भ के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय होना भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है.