मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जोखिम में जान! तेज बहाव के बीच दूल्हे को कंधे पर उठाकर रस्सी के सहारे पार कराई नदी, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

जबलपुर में अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल बारात नरसिंहपुर के नोन पिपरिया गांव जा रही थी लेकिन बारिश के चलते गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया. आवागमन का कोई और रास्ता नहीं था, जिसके बाद गांव के लोगों ने दूल्हे और बरातियों को कंधे पर उठाकर नदी पार कराई.

jabalpur Villagers carried groom on shoulders
जबलपुर बारात वीडियो वायरल

By

Published : Jul 2, 2023, 8:52 AM IST

दूल्हे को कंधे पर उठाकर पार कराई नदी

जबलपुर। बरात में दूल्हे की एंट्री तो आपने बहुत देखी होगी. कभी घोड़े पर कभी बग्गी में तो कभी कार में. लेकिन क्या कभी आपने पानी के तेज बहाव के बीच दूल्हे को दो व्यक्तियों के कंधे पर बैठ कर दुल्हन के घर जाते हुए देखा है. जबलपुर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

नदी-नाले उफान पर: दरअसल मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह से बारिश जमकर कहर बरपा रही है. जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है. नदी नाले उफान पर चल रहे थे. कई जगहों के हालात ये हो गए थे कि कई गांवों का शहर से संपर्क भी टूट गया था ओर हालात बाढ़ जैसे हो गए. लेकिन बारिश के बीच एक विवाह समारोह काफी चर्चा में गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

रस्सी के सहारे कराई नदी पार: जबलपुर जिले के चरगवां गांव के रहने बाले मोहन पटेल नाम के युवक की बारात 28 जून को नरसिंहपुर के नोन पिपरिया गांव के लिए गई हुई थी. बारिश के चलते उस गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया. लेकिन खतरों के बीच बारात और दूल्हे को दुल्हन के घर समय पर पहुंचना था, नहीं तो विवाह का शुभ मुहूर्त निकल जाता. फिर क्या गांव लोगों ने एक देसी जुगाड़ निकाला. पुलिया के दोनो तरफ ट्रैक्टर की मदद से एक मोटी रस्सी को बांधा ओर तेज बहाव होने के बावजूद भी बरातियों और दूल्हे को दुल्हन के घर पहुंचने के लिए दूल्हे को कंधे में उठाया और रस्सी को पकड़कर नदी पार करा दी. इसी तरह कुछ लोगों ने दूल्हे से लेकर पंडित और तमाम बरातियों को एक एक करके नदी को पार करा कराया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

हादसे का कौन होता जिम्मेदार: विवाह की सारी रस्में पूरी होने के बाद लोगों ने बारात और दूल्हा-दुल्हन को भी इसी तरह नदी पार कराई. इसी दौरान किसी ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते ही देखते लोग इसे तेजी से शेयर करने लगे. लेकिन सबसे बड़ी यह है कि पानी के तेज बहाव होने के चलते अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता इसका जिम्मेदार कौन होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details