जबलपुर। बरेला थाना इलाके में 59 वर्षीय महिला अहिल्या बाई विश्वकर्मा ने हार्ट की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. महिला ने अपने घर में खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सर्जरी के तनाव में आत्महत्या
घटना के बारे में परिजन ने बताया कि मृतका हार्ट की मरीज थी और लंबे समय से परेशानियों से ग्रस्त थी, उसका एक ऑपरेशन हो चुका था और दूसरा ऑपरेशन दो दिन बाद होने वाला था और सर्जरी के कारण मृतका कई दिनों से तनाव में थी.
रविवार सुबह लगभग आठ बजे महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और खुद को आग लगा ली. चीख सुनकर जब परिजन अंदर गये तो उन्हें आग की लपटें दिखाई दीं. परिजन ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया और फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा और किसी तरह महिला को बाहर निकालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
आत्महत्या के इस मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, एएसआई रामेश्वर सिंह उईके ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर महिला ने खुदकुशी की है.