मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Fake Remdesivir Injection केसःNSA के खिलाफ याचिका पर जबलपुर HC में सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली - Accused Sarabjit Singh Mokha

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में फंसे सरबजीत और देवेश पर शिकंजा कसता जा रहा है. दोनों पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है. जिसके खिलाफ दोनों ने हाईकोर्ट का रुख किया है और एनएसए हटाने की मांग की है.फिलहाल जबलपुर हाईकोर्ट ने सुनवाई को दो वीक के लिए टाल दिया है. अब देखना होगा कि दो हफ्ते बाद हाईकोर्ट मामले में क्या फैसला सुनाता है.

जबलपुर हाईकोर्ट में NSA के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली
जबलपुर हाईकोर्ट में NSA के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली

By

Published : Jun 18, 2021, 10:38 PM IST

जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले को लेकर दो आरोपियों सरबजीत सिंह मोखा और दवा सप्लायर देवेश चौरसिया पर एनएसए लगाया गया था. जिसके खिलाफ सरबजीत और देवेश ने जबलपुर हाईकोर्ट का रुख किया और इसके खिलाफ याचिका दायर की है. जिस पर जबलपुर हाईकोर्ट ने आज सुनवाई की. सुनवाई के दौरान दोनों ही पक्षों के वकीलों ने बहस की. जहां सरबजीत और देवेश के वकील ने एसएसए हटाने की मांग की तो सरकार के वकील ने इसका विरोध किया. सुनवाई के दौरान सरकार के वकील ने मामले में जवाब पेश करने के लिए समय की मांग की. जिस पर कोर्ट ने विचार कर हामी भरी और सरकार को दो हफ्ते का समय दिया. अब अगली सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी.

Fake Remdesivir Injection केसः जबलपुर पुलिस को मिली गुजरात के चार आरोपियों की रिमांड

जस्टिस प्रकाष श्रीवास्तव और जस्टिस वीरेंद्र सिंह की युगलपीठ ने की सुनवाई

गौरतलब है कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में एनएसए को चुनौती देते हुए सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा और दवा सप्लायर देवेश चैरसिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. सुनवाई के दौरान जस्टिस प्रकाष श्रीवास्तव और जस्टिस वीरेंद्र सिंह की युगलपीठ ने सरकार के आग्रह पर दो सप्ताह का समय दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details