मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट पहुंचा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा का मामला, मुख्य सचिव से मांगा जवाब - Bhopal News

भोापल में एक चौराहे से चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति लाए जाने पर हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव से जवाब-तबल किया है.

-former-chief minister arjun singh
अर्जुन सिंह की प्रतिमा मामले पर सुनवाई

By

Published : Dec 2, 2019, 4:12 PM IST

जबलपुर। भोपाल में एक चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाए जाने के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से मंगलवार तक मामले में जवाब पेश करने को कहा है.

अर्जुन सिंह की प्रतिमा मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई

याचिकाकर्ता ग्रीष्म जैन का कहना है कि बीते दिनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद और पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की मूर्तियों को सड़क से ये कहते हुए हटाया गया था कि इन मूर्तियों की वजह से ट्रैफिक में समस्या होती है. अब उसी जगह से चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को हटाया गया और वहां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाई जा रही है.

याचिकाकर्ता का कहना है कि जिस तर्क को देखकर पुरानी मूर्तियों को हटाया गया खुद प्रशासन उसी तर्क के खिलाफ दूसरी मूर्तियां कैसे लगा सकता है. इस मामले पर सुनवाई को दौरान हाईकोर्ट में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव से मंगलवार तक जवाब पेश करने को कहा है. कल फिर इस मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details