मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में शुरू हुई सीवर लाइन प्रोजेक्ट पर सुनवाई, 15 दिसंबर तक पेश करनी होगी जांच रिपोर्ट - जबलपुर सीवर लाइन प्रोजेक्ट

जबलपुर हाईकोर्ट में आज सीवर लाइन प्रोजेक्ट की सुनवाई शुरू हुई. कोर्ट ने 15 दिसंबर तक सीवर लाइन प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई पूरी जांच कोर्ट के सामने पेश करने की बात कही है.

court
कोर्ट

By

Published : Oct 5, 2020, 9:23 PM IST

जबलपुर। राज्य सरकार के चीफ टेक्निकल एग्जामिनर जबलपुर के सीवर लाइन प्रोजेक्ट की जांच करेंगे. इस मामले पर आज जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई है. कोर्ट ने 15 दिसंबर तक सीवर लाइन प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई पूरी जांच कोर्ट के सामने पेश करने की बात कही है.

सीवर लाइन प्रोजेक्ट की शुरू हुई सुनवाई

जबलपुर जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिनुअल मिशन के तहत जबलपुर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी. इस प्रोजेक्ट को जबलपुर में शुरू हुए लगभग 14 साल हो गए हैं. अब तक इस प्रोजेक्ट में 400 करोड़ रुपए खर्च हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद अभी तक यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है. इसकी वजह से जबलपुर की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं उन्हें उम्मीद थी इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद जबलपुर में सीवर की समस्या खत्म हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

जब इस मामले को राज्य सरकार और नगर निगम ठंडे बस्ते में डालते हुए नजर आए, तब मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार और नगर निगम से जानकारी इकट्ठा की. आज इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है की चीफ टेक्निकल एग्जामिनर भोपाल 15 दिसंबर तक सीवर लाइन प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई पूरी जांच कोर्ट के सामने पेश करेंगे. ताकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें और लोगों को यह सुविधा मिल सके.

दरअसल इस मामले में पैसे का बहुत बंदरबांट भी हुआ है यदि जांच शुरू होती है तो केवल प्रोजेक्ट के अधूरे होने के साथ ही उस भ्रष्टाचार की भी होनी चाहिए जो प्रोजेक्ट के दौरान किया गया और जब प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ तो फिर ठेकेदार को पूरा पेमेंट कैसे किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details