मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PSC एग्जाम को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 17 जून को होगी अहम सुनवाई, PSC प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2019 की संवैधानिकता को दी गई है चुनौती

PSC एग्जाम को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब 17 जून को फिर अहम सुनवाई होगी. बता दें कि PSC प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2019 की संवैधानिकता को चुनौती दी गई है.

PSC एग्जाम को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई टली
PSC एग्जाम को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई टली

By

Published : Jun 9, 2021, 10:05 PM IST

जबलपुर| पीएससी परीक्षा 2019 के संबंध में दायर याचिकाओं की अर्जेंट सुनवाई किए जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया गया था. आवेदन पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 17 जून को सुनवाई निर्धारित की है.

PSC मामले में जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई, नहीं तो होगा आंदोलन- विधायक राम दागोरे

गौरतलब है कि पीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2019 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली सभी 43 याचिकाओं पर अर्जेंट सुनवाई को लेकर वकील रामेश्वर पी सिंह की ओर से आवेदन पेश किया गया था. जिसमें राहत मांगी गई थी कि मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले ही मामलों की सुनवाई की जाये. उस आवेदन को न्यायालय ने स्वीकार करते हुए सभी मामलों की सुनवाई आने वाले 17 जून को निर्धारित की है. अब पीएससी परीक्षा को लेकर कोर्ट 17 जून को अहम आदेश दे सकता है.

नकली नोट का कारोबार, आरोपी को दो दिन की रिमांड

वहीं जबलपुर में नकली नोट का कारोबार करने वाले आरोपी नरेश आसवानी को कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर भेज दिया है.बता दें कि हाल ही में हनुमानताल पुलिस ने आरोपी को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसके घर पर छापेमार कार्रवाई की गई थी. जहां से पुलिस ने करीब साढ़े 27 हजार रुपये के नकली नोट और प्रिंटर सहित अन्य सामग्री बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details