मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तबादले से नाराज प्रधान आरक्षक ने खाया जहर, SP ने खराब सर्विस रिकॉर्ड होने की कही बात - सिवनी

प्रधान आरक्षक राजेश वर्मा ने ज़हर ख़ाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, वक्त रहते परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में राजेश वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है.

प्रधान आरक्षक ने खाया जहर

By

Published : Jul 26, 2019, 3:27 PM IST

जबलपुर। प्रधान आरक्षक राजेश वर्मा ने अपने घर में ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

प्रधान आरक्षक ने खाया ज़हर
परिजनों का कहना है कि आईजी ऑफिस में हुई एक शिकायत के बाद राजेश वर्मा का तबादला किया गया था, जिससे परेशान होकर उन्होंने ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. राजेश वर्मा के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है.वहीं एसपी अमित सिंह ने बताया है कि पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप में प्रधान आरक्षक राजेश वर्मा को बर्खास्त किया गया था और हाल ही में गंभीर शिकायत के बाद उनका तबादला सिवनी कर दिया गया था. एसपी ने राजेश वर्मा का सर्विस रिकॉर्ड खराब होने की बात कही है, हालांकि उन्होंने प्रधान आरक्षक की आत्महत्या के प्रयास के बाद जांच कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details