मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेयरडेविल टीम के हवलदार संग्राम केसरी जैना ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड - Army personnel

जबलपुर की डेयरडेविल टीम के हवलदार केशरी जेना ने बनाया विश्व कीर्तिमान. बुलेट मोटरसाइकिल पर 11 फीट की सीडी पर उल्टी खड़े होकर चलाई मोटरसाइकिल.

केसरी जैना ने मोटरसाइकिल पर उलटे खड़े बनाया विश्व रिकॉर्ड

By

Published : Nov 15, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 1:13 PM IST

जबलपुर। डेयरडेविल टीम ने एक बार फिर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. टीम के हवलदार संग्राम केसरी जैना, बुलेट पर 11 फीट ऊंची सीढ़ी लगाकर उलटे खड़े हुए और 200 किलोमीटर से ज्यादा चलाया. इतना ही नहीं उन्होंने 200 किलोमीटर की दूरी, महज 4 घंटे 28 मिनट में पूरा कर लिया है.

हवलदार केशरी जेना ने बनाया विश्व कीर्तिमान

डेयरडेविल टीम के नाम कई रिकॉर्ड

टीम के खिलाड़ी हवलदार संग्राम केसरी जैना ने इस नए रिकॉर्ड को पूरा करके एक नया विश्व कीर्तिमान बना लिया है. रिकॉर्ड के बनने के बाद जबलपुर की डेयरडेविल टीम के पास 24वां वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. हवलदार केसरी जैना पिछले कई सालों से लगातार अभ्यास कर रहे थे और अभ्यास के दौरान बुलेट को 5 घंटे तक चला चुके हैं.

बता दें कि इसके पहले ये कीर्तिमान भारत के ही बीएसएफ के जवान अवधेश सिंह के नाम पर था. अवधेश सिंह ने इसी तरीके से 2 घंटे 11 मिनट तक मोटरसाइकिल चलाकर 68 किलोमीटर का रिकॉर्ड बनाया था.

Last Updated : Nov 15, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details