जबलपुर। भोपाल स्थित कमला नेहरू हॉस्पिटल में हमीदिया के नीयोनेटल वार्ड में 8 नवंबर 2021 को हुए अग्निकांड के दौरान भर्ती सभी 40 नवजात बच्चों की मौत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. याचिका में कहा गया है कि पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया है. इसके अलावा दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी नहीं हुई है. याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस पीके कौरव ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
सरकार से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब (HC seeks response from government)
भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, विधायक आरिफ मसूद की याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को नोटिस जारी कर 2 हफ्ते में जवाब मांगा है, हाईकोर्ट ने पूछा है कि आखिर इस गंभीर अग्निकांड में अब तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई है और सभी पीड़ितों को अब तक मुआवजा क्यों नहीं दिया गया है. याचिका पर अब 2 हफ्ते बाद सुनवाई की जाएगी.