जबलपुर। ग्वालियर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को मदद करने की वजह से जो सजा मिली है उसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अब पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू कर दिया है. जबलपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के घंटाघर चौक पर प्रदर्शन किया. इन लोगों का कहना है कि ''जब तक छात्रों के खिलाफ मुकदमें वापस नहीं लिए जाते तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा.''
मामला क्या था:ग्वालियर एबीवीपी के कार्यकर्ता हिमांशु श्रोत्रिय और सुकृत शर्मा 12 दिसंबर को दिल्ली जा रहे थे. इन दोनों ही कार्यकर्ताओं की सामने वाली सीट पर प्रोफेसर रणजीत सिंह बैठे हुए थे. प्रोफेसर रणजीत सिंह एक विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं. उन्हें अचानक सीने में दर्द शुरू हुआ. ABVP कार्यकर्ता यह समझ गए थे कि प्रोफेसर को हार्ट अटैक हुआ है. वह तुरंत प्रोफेसर को उठाकर स्टेशन के बाहर लेकर आए और एंबुलेंस को फोन किया. उन्हें लगा कि एंबुलेंस को आने में देर लगेगी है, तभी उन्हें मौके पर हाईकोर्ट जज की कार दिखाई दी. दोनों ने ड्राइवर से चाबी छीनी और दर्द से तड़प रहे प्रोफेसर को कार में लेताया और वे अस्पताल की ओर बढ़े. हालांकि प्रोफेसर की जान नहीं बच पाई. लेकिन इस घटना के बाद इन दोनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ लूट का मामला दर्ज हुआ.