मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर और बालाघाट में GST की बड़ी कार्रवाई, 2 व्यापारियों के ठिकानों पर डाली रेड, अहम दस्तावेज जब्त - Ms Saurabh Traders in Balaghat

मध्यप्रदेश के जबलपुर और बालाघाट में स्टेट जीएसटी यानी की एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. GST की टीम ने जबलपुर में महावीर ट्रेडर्स के संचालक मुकेश कुमार जैन के तीन ठिकानों पर छापा मारा. वहीं बालाघाट में मेसर्स सौरभ ट्रेडर्स के संचालक के घर, दफ्तर और दुकान पर कार्रवाई कर अहम दस्तावेज जब्त किये हैं.

raids on 2 businessmen house in jabalpur balaghat
जबलपुर और बालाघाट में जीएसटी की कार्रवाई

By

Published : Jan 28, 2023, 8:41 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 8:52 AM IST

जबलपुर और बालाघाट में जीएसटी की कार्रवाई

जबलपुर। स्टेट GST की टीम ने जबलपुर के व्यापारी महावीर ट्रेडर्स के संचालक मुकेश कुमार जैन एवं बालाघाट के गोरेघाट में आयरन व्यापारी राजेन्द्र लखराम जामुनपाने के घर, दफ्तर एवं दुकान में शुक्रवार देर शाम छापामार कार्रवाई की, करीब 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों के साथ मिलकर 4 स्थानों पर रेड डाली (GST action in Jabalpur and Balaghat). बताया जा रहा है की यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही GST में अनियमितता को लेकर की गई है. दफ्तरों को सील कर दिया गया है जहां आज शनिवार फिर सर्च कार्रवाई की जाएगी.

छापेमारी में अहम दस्तावेज जब्त

जीएसटी की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन:दरअसल जीएसटी की टीम ने जबलपुर के गलगला के मेसर्स महावीर स्टोर्स के संचालक मुकेश कुमार जैन के घर और गोदाम में सर्च ऑपरेशन चलाया, जैन पान मसाला और सिगरेट के व्यापारी हैं, इन्होंने जो रिटर्न्स फाइल किया था वह मिसमैच हुआ और टैक्स की राशि में कैश अत्यंत कम था. जिस पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया इसी प्रकार बालाघाट के भी एक व्यापारी पर इसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है.

Sagar Red खाद्य तेल गोदाम पर छापामार कार्रवाई, 6 लाख 50 हजार का सरसों का तेल जब्त, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

दफ्तर सील, शनिवार को फिर होगी जांच: प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में मेसर्स महावीर स्टोर्स गलगला पर एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर द्वारा सर्च की कार्रवाई की गई, वहीं इसके प्रोपराइटर मुकेश कुमार जैन के घर पर सर्च की कार्रवाई वंदना सिन्हा सहायक आयुक्त के नेतृत्व में की गई, जिसमें एसपीएस बघेल, एसएम बागरी, श्रीमती योगिता कार्तिक, प्रतिभा नरवेती, डॉ. संतोष पटेल, ज्ञानचंद गुप्ता, अनुराग ताम्रकार, सूर्यकांत दुबे भी शामिल थे. दोनों स्थानों से भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है. दफ्तरों को सील कर दिया गया है, जहां शनिवार को फिर से जांच शुरू होगी.

आयरन व्यापारी के घर पर छापामारी: इसी प्रकार मेसर्स सौरभ ट्रेडर्स गोरेघाट बालाघाट में आलोक मिश्रा राज्य कर अधिकारी के नेतृत्व में सर्च की कार्रवाई की गई, इसके संचालक राजेन्द्र लखराम जामुनपाने हैं जिनका व्यवसाय आयरन एंड स्टील तथा सीमेंट का है. यहां कार्रवाई का मुख्य कारण वास्तविक टर्नओवर को छिपाना तथा बहुत कम टैक्स जमा करना है, यहां घर पर कार्रवाई रवीन्द्र सनोदिया राज्य कर अधिकारी के नेतृत्व में की गई. इस दौरान राजेश्वरी सर्राटी सहायक आयुक्त, अनूप भदौरिया, कृष्ण कुमार, विवेक श्रीवास्तव, लाल विनोद सिंह आदि उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 28, 2023, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details