मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में जीआरपी ने युवक से हवाला के 35.60 लाख रुपए जब्त किए - जबलपुर रेलवे स्टेशन

जबलपुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर एक युवक से हवाला की 35 लाख से ज्यादा की रकम बरामद की है. युवक जबलपुर का रहने वाला है और पैसे लेकर हावड़ा जा रहा था.

GRP caught hawala money
जीआरपी ने हवाला का पैसा पकड़ा

By

Published : Dec 26, 2020, 2:04 PM IST

जबलपुर।बीते कुछ महीने से जबलपुर हवाला का गढ़ बन चुका है. आए दिन जबलपुर से दूसरे राज्यों में हवाला के जरिए लाखों रुपए भेजे जा रहे हैं. हाल ही में आरपीएफ ने हवाला के कई बड़े केस को पकड़ा था और अब इसके बाद अब जीआरपी ने भी हवाला से जुड़े हुए मामले का खुलासा किया है. जबलपुर जीआरपीएफ ने एक युवक के पास से करीब 35 लाख रुपए बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि युवक इन रुपयों को लेकर हावड़ा जाने की फिराक में था. उससे पहले ही जीआरपी ने उसे दबोच लिया.

जीआरपी ने हवाला का पैसा पकड़ा

पोद्दार ज्वेलर्स की बताई रकम

जानकारी के मुताबिक जीआरपी को सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध हालत में प्लेटफार्म नंबर 5 में घूम रहा है. वह हावड़ा जाने की फिराक में है. इस सूचना पर जीआरपी ने जब युवक से पूछताछ की. तो उसने अपना नाम वीरेंद्र चौबे बताया है. युवक के पास रखे एक बैग की तलाशी के दौरान उसमें 35 लाख 60 हजार रुपये नगद मिले है. वहीं युवक से जब रुपए संबंधित जानकारी मांगी गई तो वह जवाब नहीं दे पाया. जीआरपी द्वारा पकड़े गए रुपए जबलपुर में स्थित पोद्दार ज्वेलर्स संचालक रमेश अग्रवाल के बताए जा रहे हैं.

कमीशन पर ले जा रहा था रुपए हावड़ा

जीआरपी को पूछताछ में युवक ने बताया कि वह इन रुपये को लेकर हावड़ा जा रहा था. उसने यह भी बताया कि यह रुपए पोद्दार ज्वेलर्स संचालक रमेश अग्रवाल के द्वारा उसे दिए गए थे. यह रुपए यहां से वहां पहुंचाने के लिए उसे कमीशन दिया गया था. जीआरपी के पूछताछ के दौरान वीरेंद्र चौबे के पास से रुपए से संबंधित किसी भी तरह का हिसाब किताब नहीं मिला.


हवाला के रुपए होने की आशंका
रेल एसपी सुनील जैन ने बताया कि आरोपी के द्वारा रुपये के लेन-देन का कोई हिसाब नहीं दिया गया. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि यह पैसे हवाला के हो सकते है. रेल एसपी के मुताबिक युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह हावड़ा में इन लोगों को कैसे देने जा रहा थाच

आयकर विभाग को दी गई सूचना

जबलपुर जीआरपी पुलिस ने वीरेंद्र चौबे से जो रुपए बरामद किए हैं वह इन रुपए को एक तकिए के खोल में रखा हुआ था. फिलहाल जीआरपी ने आयकर विभाग को रुपए और वीरेंद्र संबंधित जानकारी दे दी है. साथ ही अब जीआरपी ने 35 लाख 60 हजार रुपए और वीरेंद्र को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. जिसके बाद अब आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details