जबलपुर| जीआरपी ने हवाला से जुड़े दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 लाख 11 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं जो कि पैसा कलेक्शन करने के लिए जबलपुर आए थे. खास बात ये है कि आरोपी एक खास तरीके के कपड़े पहने हुआ था जिसमें बने पॉकेट में उसने 21 लाख रुपए रखे थे.
जीआरपी पुलिस ने हवाला से जुड़े दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 21 लाख रुपए किए बरामद - जीआरपी पुलिस
जबलपुर की जीआरपी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हवाला से जुड़े दो लोगों की गिरफ्तार किया है.
हवाला से जुड़े दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
- जीआरपी ने 21 लाख 11 हजार रुपए कैश बरामद किया.
- मुखबिर की सूचना के आधार पर प्लेटफार्म नंबर एक से जीआरपी ने दो व्यक्तियों को पकड़ा है. हवाला कारोबार से जुड़े हैं आरोपी
- सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पिथु जी ठाकुर और संजय दवे बताया जो गुजरात जिला पाटन के रहने वाले हैं.
- रुपयों के विषय में जब दोनों से पूछताछ की तो वो पुलिस को गुमराह करने लगे पर जब पुलिस ने पिथु जी ठाकुर की तलाशी ली तो उसके पास से रुपये बरामद हुए.
- दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर जब जीआरपी ने पूछताछ की तो पहले उन्होंने शादी के लिए रुपये ले जाने की बात बताई.
- जीआरपी ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हवाला के पैसे होने की बात कबूली. आरोपियें ने बताया कि वो जबलपुर से बड़ोदा पैसा ले जा रहे थे.
- दोनों आरोपी गुजरात की पटेल रामा भाई-मोहन दास कंपनी के लिए काम करते हैं. इस कंपनी की देश भर में 80 से ज्यादा ब्रांच हैं.