जबलपुर। ट्रेनों में इन दिनों लगातार चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा था जिसको लेकर जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को सूचना मिली थी कि जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के वेटिंग हॉल में दो संदिग्ध लोगों को देखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने वहां दबिश देकर कार्रवाई की और दो लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से 8 हजार रुपये नगदी,4 मोबाइल जब्त किए गए हैं.
ट्रेनों में चोरी करने वाले दो बदमाशों को GRP ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - गोहलपुर थाने
जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है,पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की कई वारदातों को कबूला है.
![ट्रेनों में चोरी करने वाले दो बदमाशों को GRP ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी GRP Jabalpur took stern action in jabalpur relway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5473682-thumbnail-3x2-aaa.jpg)
जीआरपी जबलपुर ने की कड़ी कार्रवाई
जीआरपी जबलपुर ने की कड़ी कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक गोटेगांव का रहने वाला योगेश चौधरी है, जिसके खिलाफ गोटेगांव थाने में 17 मामले वहीं दूसरा गोहलपुर का रहने वाला चीना उर्फ इमरान है, जिसके खिलाफ गोहलपुर थाने में 3 मामले दर्ज हैं. कार्रवाई के वक्त भी किसी बारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. पूछताछ में दोनों ने कई बारदातों में शामिल होना कबूला है.