मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: बारात निकलने के पहले दूल्हा हुआ फरार, दुल्हन के परिजनों ने दर्ज करवाई FIR

जबलपुर में एक दूल्हा अपनी ही शादी के पहले गायब हो गया. दूल्हा-दुल्हन ने पहले लव मैरिज की थी, साथ ही दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी, जिसके बाद दोनों पक्षों ने विधी विधान से दोनों की शादी करवाने का फैसला किया. लेकिन उसके पहले ही दूल्हा गायब हो गया, दुल्हन के पिता ने दूल्हे के परिजनों पर साजिश का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है.

लापता दूल्हा

By

Published : May 18, 2019, 7:13 PM IST

जबलपुर। एक दूल्हे के अपनी ही बारात निकलने के पहले गायब होने का मामला सामने आया है. जिसमें पेशे से एमआर यानि मेडिकल रीप्रेजेंटेटीव ने हमपेशा युवती से कुछ दिन पहले एक मंदिर में लव मैरिज कर ली थी. अब दोनों पक्षों की रजामंदी से विधि विधान से अरेंज मैरिज होनी थी, लेकिन बारात निकलने के पहले ही दूल्हा लापता हो गया. जिसके बाद दोनो पक्षों ने एसपी ऑफीस में शिकायत दर्ज कराई है.


लव मेरिज के बाद दूल्हे के पक्ष में नाराजगी थी, लेकिन दोनों पक्षों की रजामंदी से 18 मई को शादी तय हुई थी. दूल्हे के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई है, जबकि दुल्हन के पिता ने दूल्हे के अचानक गायब होने के पीछे वर पक्ष की साजिश की आशंका जताई है. मामला लार्डगंज पुलिस थाने का है. दोनों ही पक्ष आज जबलपुर के एसपी ऑफिस पहुंच गए है.

लापता दूल्हा


दूल्हन के पिता ने आरोप लगाया है कि दूल्हे के अचानक गायब होने के पीछे ससुराल पक्ष की ही साजिश है, क्योंकि 2 दिन पहले दूल्हे ने दूल्हन को फोन कर दहेज की मांग की थी. बारात से ठीक पहले दूल्हे के गायब होने से लड़की वालों की शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई. जिससे उनमें आक्रोश है. फिलहाल युवती की शिकायत पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details