मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18 जून जबलपुर के लिए है खास, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य-दिव्य आयोजन - international yoga day

जबलपुर शहर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत 18 जून को झंडा सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियों के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अधिकारियों व जनप्रितनिधियों की बैठक ली, साथ ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी भव्य व दिव्य आयोजन की व्यवस्था की जा रही है.

Union Minister of State for Culture and Tourism Prahlad Patel
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल

By

Published : Jun 14, 2021, 12:36 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के इतिहास को एक बार फिर केंद्र सरकार खास आयोजन के जरिये पहचान देने जा रही है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत शहर में 18 जून को झंडा सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है.

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय तैयारियों में जुटा
18 जून के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने जबलपुर में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. सन 1923 में जबलपुर से झंडा सत्याग्रह शुरू हुआ था. नागरिक अवज्ञा आंदोलन के रूप में जबलपुर से शुरू हुआ झंडा सत्याग्रह जल्द ही पूरे देश में फैल गया था. मंत्री ने झंडा सत्याग्रह के यादगार आयोजन की बात कही है.

जबलपुर भेड़ाघाट 150 से ज्यादा मूर्तिकारों के हुनर को लगा कोरोना का ग्रहण

जबलपुर में होगा 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का आयोजन
18 जून को अमृत महोत्सव और 21 जून को जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी एक कार्यक्रम होना है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जबलपुर के भेड़ाघाट पर सामूहिक योग किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने जबलपुर के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील की है कि सभी लोग मिलकर इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने की कोशिश करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details