जबलपुर: राज्यपाल लालजी टंडन और मंत्री प्रहलाद पटेल ने राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में की शिरकत - पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल
जबलपुर में चल रहे राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में पहुंचे मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि संस्कृति का भी विकास जरूरी है. वहीं केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छोटे शहरों में पनपने वाली कला भी विकसित होगी.
जबलपुर। इन दिनों जिले में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव चल रहा है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि रक्षा, शिक्षा और विज्ञान के साथ ही कला और संस्कृति का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए भारत के लोग करीब आते हैं और एक-दूसरे की संस्कृति को पहचानते हैं, जिससे देश मजबूत बनता है. जिस तरीके से भारत रक्षा विज्ञान और शिक्षा क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, उसी तरीके से कला और संस्कृति के क्षेत्र में तरक्की करना भी जरूरी है.