मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारियों की लापरवाही बन सकती है बच्चों की जान का खतरा, जर्जर भवन में चल रहा स्कूल - शासकीय प्राथमिक कन्या शाला

बच्चों की जान को खतरे में डालकर स्कूल संचालित किए जाने का मामला सामने आया है, इसकी वजह से कई बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है.

government schools in poor state
खतरे में नौनिहाल

By

Published : Dec 13, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 4:05 PM IST

जबलपुर। बरगी विधानसभा में आने वाले चरगवां के शासकीय स्कूलों में बच्चों की जान जोकिम में डालकर कक्षाएं चलाई जा रही हैं. जर्जर हो चुका भवन कभी भी हादसे का सबब बन सकता है. स्कूल की जर्जर हालत से डरकर कई नौनिहालों ने स्कूल आना ही छोड़ दिया है.

खतरे में नौनिहाल

शासकीय प्राथमिक कन्या शाला के निर्माण में ठेकेदार ने जमकर भ्रष्टाचार किया था. आठ साल पहले बना ये स्कूल अब जर्जर हो चुका है. चरगवां की मुख्य सड़क के किनारे बने शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में पदस्थ प्रभारी शिक्षक कमल पटेल ने जर्जर भवन की शिकायत कई बार अधिकारियों से की, लेकिन इसके बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दें रहे हैं.

स्थानीय विधायक संजय यादव ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा की बरगी विधानसभा में पिछले सालों में भाजपा की सरकार रही और पूरी बरगी विधानसभा में कई ऐसे स्कूल हैं जो जर्जर अवस्था में है, जिसके चलते हजारों बच्चों ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया है और हमने इन्हें सुधारने के लिए तीन करोड़ का प्रस्ताव बना कर भेज दिया है.

Last Updated : Dec 13, 2019, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details