जबलपुर।आयकर दाता के तनाव को अपने कर के प्रति कम करने के लिए भारत सरकार ने अब विवाद से विश्वास योजना की शुरुआत की है. इस योजना को भारत सरकार ने 17 मार्च 2020 को शुरू किया था, हालांकि कोरोना के चलते इस योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो पाया. विवाद से विश्वास योजना का मुख्य उद्देश्य ये है कि सरकार करदाता को बिना किसी परेशानी के कर जमा करने का समय देगी.
"विवाद से विश्वास"योजना का यह है मुख्य उद्देश
प्रधान आयकर आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने कहा कि इस योजना को लाने के लिए भारत सरकार का प्रमुख उद्देश्य यह है कि आयकर दाता अपनी विवादित आय के मामले को बिना किसी विवाद के जमा कर सकता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि हजारों विवाद अभी भी हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिसको लेकर सरकार चाहती है कि आयकर दाता मन की शांति देकर अपना व्यवसाय करें और विवाद से दूर रहकर ज्यादा से ज्यादा सही टेक्स भर कर खुशहाल जीवन जिए.