जबलपुर।भारतीय रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा ने मंगलवार को जबलपुर में दिनभर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठकर बातचीत की. वह पश्चिम मध्य रेलवे में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए जबलपुर आई थीं. इस दौरान जया वर्मा सिन्हा ने वंदे भारत को लेकर नई जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जल्द ही वंदे भारत का स्लीपर कोच वाली ट्रेन जबलपुर से भी चलाई जाएगी. इस खबर के बाद शहरवासियों में खुशी का माहौल है.
90000 वर्ग फीट का रूफटॉप वाला स्टेशन
भारतीय रेलवे की चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा ने आज जबलपुर में पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठकर पश्चिम मध्य रेलवे में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इसमें सबसे पहले उन्होंने जबलपुर में बनने वाले नए रेलवे स्टेशन के बारे में प्रोजेक्ट को समझा. जिसमें सरकार लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इस रेलवे स्टेशन में दो नए प्लेटफार्म भी बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा दो नई अत्याधुनिक इमारतें भी बनाई जाएगी. जो प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर आठ पर होगी. इसके अलावा लगभग 90000 वर्ग फीट का रूफटॉप एरिया भी बनाया जा रहा है. जिस पर कैफेटेरिया होटल और दूसरी सुविधाएं विकसित की जाएगी.
जबलपुर भारत का दिल है
रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन का कहना है कि जबलपुर और पश्चिम मध्य रेलवे भारत का दिल है और भारत के किसी भी क्षेत्र से निकलने वाली रेलगाड़ी कभी ना कभी पश्चिम मध्य रेलवे से होकर जरूर गुजरती है. इसलिए यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना बहुत जरूरी है. रेलवे की चेयरपर्सन ने गाड़ियों की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए, ट्रैक को कैसे दुरुस्त रखा जाए. इन सब मुद्दों की बारीकियों को भी समझा.
कंट्रोल रूम देखा और कर्मचारियों से मिली
इसके साथ ही उन्होंने जबलपुर का कंट्रोल रूम भी देखा और उसमें काम करने वाले कर्मचारी कैसे चुस्त दुरुस्त रहें. इसके लिए क्या व्यवस्था की गई है, इसके बारे में भी जानकारी ली.
सुरक्षा सर्वोपरि
इसके साथ ही रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन ने कहा की रेलवे में सुरक्षा की बहुत जरूरत है. इसलिए उन्होंने आज की मीटिंग में सुरक्षा से जुड़े हुए मुद्दों पर जानकारी ली है. हालांकि पश्चिम मध्य रेलवे इस मामले में काफी अच्छी स्थिति में है. इसमें ज्यादातर दुर्घटनाएं केवल माल वाहक रेलगाड़ियों में ही हुई है. यात्री गाड़ियों में पश्चिम मध्य रेलवे में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है.
स्लीपर कोच वाली वंदे भारत चलेगी
जबलपुर से अभी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है. जब जया वर्मा से पूछा गया कि क्या वंदे भारत में स्लीपर कोच की सुविधा वाली रेलगाड़ी जबलपुर से शुरू की जाएगी. इस पर रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन ने हामी भरते हुए कहा कि जल्द ही यह सुविधा भी जबलपुर को मिलेगी. वहीं अयोध्या के लिए जाने वाली रेलगाड़ियां की व्यवस्था को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका प्लान बनाया जा रहा है और जल्द ही इसे सार्वजनिक कर सभी को अवगत करवाया जाएगा.