जबलपुर।जबलपुर में बुधवार को शुद्ध सोने का दाम ₹62200 प्रति 10 ग्राम खुला. कच्चा सोने का भाव ₹59500 प्रति 10 ग्राम है. जबलपुर में सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ का कहना है कि सोना-चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों पर भी निर्भर रहते हैं. सोने-चांदी के भाव में इसके पहले तेजी रूस व यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बाद देखने को मिली थी. इसके बाद से दाम कम नहीं हुए. फिलहाल 1 सप्ताह से जो तेजी बनी हुई है, उसकी वजह अमेरिका में बैंकों का लगातार खस्ता हालत होना है.
अमेरिका के कुछ बैंक दिवालिया हो सकते हैं :जबलपुर के राजा सराफ का कहना है सोने-चांदी के बाजार में इस समय जो चर्चा गर्म है उसके अनुसार अमेरिका के कुछ बैंक और दिवालिया हो सकते हैं. इसके चलते बाजार में बड़ी उठापटक हो रही है. जैसे ही यह खबर बाजार में आई तो अचानक से दाम बढ़ना शुरू हो गए. इसलिए जब तक अमेरिका में स्थितियां सामान्य नहीं होती हैं, तब तक सोने-चांदी में और तेजी देखने को मिल सकती है. राजा सराफ का कहना है कि सोने के दाम 65000 प्रति 10 ग्राम के ऊपर जाने चाहिए.