मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिका में एक बैंक डूबने और अन्य की स्थिति खराब होने से भारत में सोने के दाम बढ़े - अमेरिका में बैंकों की हालत खराब सोने के रेट बढ़े

अमेरिका में एक बड़े बैंक के बंद होने और अन्य बैंकों की खस्ता हालत होने का असर जबलपुर के सोना बाजार में भी दिखने लगा है. जबलपुर के सोना कारोबारियों का कहना अमेरिका में बैंकों के दिवालिया होने की आशंका से भारत में सोने के दाम बढ़ रहे हैं. जबलपुर में शुद्ध सोना बुधवार को ₹62200 प्रति 10 ग्राम बिका. इस कारण ग्राहकी घट गई है.

gold prices increased in India
भारत में सोने के दाम बढ़े ग्राहकी घटी

By

Published : Mar 23, 2023, 11:49 AM IST

जबलपुर।जबलपुर में बुधवार को शुद्ध सोने का दाम ₹62200 प्रति 10 ग्राम खुला. कच्चा सोने का भाव ₹59500 प्रति 10 ग्राम है. जबलपुर में सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ का कहना है कि सोना-चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों पर भी निर्भर रहते हैं. सोने-चांदी के भाव में इसके पहले तेजी रूस व यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बाद देखने को मिली थी. इसके बाद से दाम कम नहीं हुए. फिलहाल 1 सप्ताह से जो तेजी बनी हुई है, उसकी वजह अमेरिका में बैंकों का लगातार खस्ता हालत होना है.

अमेरिका के कुछ बैंक दिवालिया हो सकते हैं :जबलपुर के राजा सराफ का कहना है सोने-चांदी के बाजार में इस समय जो चर्चा गर्म है उसके अनुसार अमेरिका के कुछ बैंक और दिवालिया हो सकते हैं. इसके चलते बाजार में बड़ी उठापटक हो रही है. जैसे ही यह खबर बाजार में आई तो अचानक से दाम बढ़ना शुरू हो गए. इसलिए जब तक अमेरिका में स्थितियां सामान्य नहीं होती हैं, तब तक सोने-चांदी में और तेजी देखने को मिल सकती है. राजा सराफ का कहना है कि सोने के दाम 65000 प्रति 10 ग्राम के ऊपर जाने चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

सराफा बाजार में ग्राहक घटी :बढ़े हुए दामों का असर सोने चांदी की ग्राहकी पर देखने को मिल रहा है. जब दाम बढ़ते हैं तो बाजार में खरीदारी घट जाती है. सोना-चांदी की सबसे ज्यादा मांग शादी ब्याह के मौसम में होती है. उस समय खरीदना मजबूरी रहती है और दाम जैसे भी रहें, जेवर खरीदना मजबूरी बन जाता है. लेकिन सामान्य तौर पर ग्राहकी घट जाती है. इसका असर व्यापार करने वाले लोगों पर भी पड़ता है. बता दें कि भारत में सोने की मांग 700 से 800 टन प्रतिवर्ष रहती है. भारत में मात्र 1.7 टन सोना ही उत्पादित होता है. बाकी पूरा सोना विदेशों से आयात किया जाता है. इसमें खासतौर पर दक्षिण अफ्रीकी देशों से स्वर्ण आयात होता है. इसलिए भारत में सोने के दाम अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों पर निर्धारित होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details