जबलपुर। शहर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं ने कुलपति कार्यालय के सामने धरना देते हुए उनसे मिलने की मांग की. उनकी मांग है कि हॅास्टल अधीक्षका को हटाया जाए, क्योंकि वो छात्राओं को परेशान करती है.
छात्रावास अधीक्षिका पर गंभीर आरोप, छात्राओं ने की हटाने की मांग - जबलपुर न्यूज
जबलपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं ने कुलपति कार्यालय के सामने धरना दिया और हॅास्टल की अधीक्षका को हटाने की मांग की है.
छात्रावास अधीक्षिका पर गंभीर आरोप
छात्राओं ने अधिकारियों से मुलाकात की बात कही लेकिन अधिकारियों ने उनसे मिलने से मना कर दिया. जिसके बाद छात्राएं धरने पर बैठ गई है. छात्राओं ने अधीक्षिका शशिकला पांडे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है. इतना ही नहीं वो अवैध रूप से बाहरी लोगों को छात्रावास में कई महीनों तक रखती है. छात्राओं ने बताया कि अधीक्षिका बदतमीजी और मारपीट भी करती है. छात्राओं ने कुलपति से मांग की है कि अगर अधीक्षिका को जल्द नहीं हटाया गया तो वो छात्रावास छोड़ने को मजबूर हो जाएंगी.