जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्र में एक युवती से पड़ोस के युवक ने रेप किया, आरोपी पीड़िता को दीपावली पर आयोजित कार्यक्रम दिखाने ले जा रहा था, तभी सुनसान जगह देख उसके साथ रेप किया, साथ ही किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
दीपावली की रात युवती से दुष्कर्म, कार्यक्रम दिखाने ले जा रहा था आरोपी - चरगवां थाना क्षेत्र
जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में रेप के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पीड़िता को दीपावली पर आयोजित कार्यक्रम दिखाने के लिए अपने साथ ले गया था, तभी रास्ते में सुनसान जगह देख उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपी युवक दीपावली के अवसर पर पास के ही बिजोरी गांव में आयोजित कार्यक्रम दिखाने के बहाने युवती को घर से ले गया था. फिर सुनसान जगह देखकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि ये बात किसी को बताने पर वह उसे जान से मार देगा. पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आरोपी की करतूत बताई, जिस पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की शिकायत करने के लिए सुबह 9 बजे गए थे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज न कर दिन भर उन्हें थाने में बैठाए रखा. वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.