मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो से बीडी शर्मा को टिकट दिए जाने के विरोध में पूर्व विधायक गिरिराज किशोर ने बीजेपी से दिया इस्तीफा - Lok Sabha elections3

बीजेपी ने खजुराहो लोकसभा सीट से बीडी शर्मा को टिकिट दिया है, जिससे नाराज होकर कटनी के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

राकेश सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Apr 15, 2019, 4:46 PM IST

जबलपुर। खजुराहो से लोकसभा सीट से वीडी शर्मा को टिकट मिलने के बाद कटनी के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार ने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खास बात तो ये है कि पूर्व विधायक के इस्तीफे की जानकारी अब तक प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को नहीं है.

राकेश सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

राकेश सिंह का कहना है कि पूर्व विधायक द्वारा दिए गए इस्तीफे की मुझे कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में डैमेज जैसी कोई ऐसी स्थिति नहीं है. सबकुछ कंट्रोल में है. उन्होंने कहना है कि बीजेपी में एक ही कद के अनेकों कार्यकर्ता हैं, जो हमारे सम्मान की बात है, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलता है. ऐसे में प्रारंभिक रूप से असंतोष होता है, पर पार्टी हित में सभी लोग मिलकर काम करते हैं.

पार्टी ने भोपाल और इंदौर लोकसभा सीट से अभी किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. जिसको लेकर राकेश सिंह ने कहा कि जल्द ही दोनों सीटों के लिए नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details