मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर ने किया जबलपुर रेलवे स्टेशन का दौरा, स्वच्छता व्यवस्थाओं का लिया जायजा - स्वच्छता ही सेवा अभियान

पश्चिम मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर अजय विजयवर्गीय ने जबलपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह रेलवे को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने की कोशिश चल रही है.

अजय विजयवर्गीय

By

Published : Sep 17, 2019, 5:41 PM IST

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर अजय विजयवर्गीय अन्य अधिकारियों के साथ जबलपुर रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे. इसके पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने फर्श साफ करने वाली मशीन को कुछ देर चलाया.

स्वच्छता व्यवस्थाओं का जायजा लेते पश्चिम मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर

इस दौरान स्वच्छता पखवाड़े के उद्देश्य से प्लेटफार्म को साफ करने के लिए झाड़ू और अन्य सामान रेलवे के अधिकारियों ने मंगवाए जरूर पर उनका उपयोग नहीं हुआ. ऐसे में रेलवे का 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' महज दिखावा बनकर रह गया. निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए अजय विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम रेलवे को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, इसको लेकर सभी मंडलों में निर्देश भी दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन जब बार-बार निर्देशों के बाद भी यात्री या वेंडर गलती करता है तो उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. वर्तमान में पश्चिम मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों में धीरे- धीरे प्लास्टिक की वस्तुओं को बंद किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details