जबलपुर। जिले में 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू हो रही है. जिसके मद्देनजर कलेक्टर भरत यादव ने किसानों से कुछ बातें ध्यान रखने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, एसएमएस मिलने पर ही अपनी उपज लेकर खरीदी केन्द्रों पर पहुंचें. खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उपज को पहले केंद्रों के सामने डंप ना करें. अगर कोई भी किसान बिना मैसेज के केंद्र पर पहुंचता है, तो उसकी उपज नहीं खरीदी जाएगी.
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और तय मापदंडों के मद्देनजर इस बार 150 से अधिक गेहूं खरीदी केन्द्र बनाए जा रहे हैं, ताकि सभी खरीदी केन्द्रों पर ज्यादा लोग एक साथ एकत्र न हो सकें और सभी जरूरी सावधानियां बरती जा सकें.
किसानों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
उपार्जन केंद्रों के आवक गेट पर बैरियर लगाने और खरीदी केंद्र परिसर के भीतर किसानों को तभी एंट्री मिलेगी, जब वो फेस मास्क पहनकर या चेहरे को गमछे से ढकेंगे. कलेक्टर ने हर एक उपार्जन केंद्र पर टोंटी लगी पानी की टंकी, साबुन रखने और हर दो घंटे में केंद्र पर मौजूद किसानों, हम्मालों और कर्मचारियों से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धुलवाने के निर्देश भी दिए हैं.