बालाघाट। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि वह भी रिटायर नहीं हुए हैं. उनकी उम्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कम है और वे पूरी तरह से शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और लगातार क्षेत्र में काम कर रहे हैं. रविवार को जबलपुर के दौरे पर पहुंचे गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि उन्हें राजनीति से संन्यास लेने का मन नहीं है. हालांकि वह यह भी कह रहे हैं कि उन्हें बालाघाट की जनता ने 9 बार विधानसभा में पहुंचाया है और अब चाहते हैं कि नए लोगों को मौका मिलना चाहिए.
MP Chunav 2023: गौरीशंकर बिसेन बोले- मेरी उम्र PM मोदी से कम, इसलिए रिटायर होने का सवाल ही नहीं - गौरीशंकर बिसेन
बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छोटे हैं इसलिए यदि प्रधानमंत्री काम कर सकते हैं तो वह भी रिटायर नहीं हुए. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिसेन लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं.
किसान कर्ज माफी कांग्रेस की फेल योजना:गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की 2 लाख तक की कर्ज माफी की योजना की वजह से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है और इसी योजना की वजह से किसान डिफाल्टर हो गए हैं. गौरीशंकर बिसेन का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है और अब लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए की राशि जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगी इसलिए विशन का दावा है कि आने वाले चुनाव में पांचवी बार जनता शिवराज सिंह को ही सुनेगी.
बिसेन के तेवर नहीं है फीके: गौरीशंकर बिसेन की पीढ़ी शिवराज सिंह चौहान की सरकार में पूरी तरह से नजरअंदाज की गई और इसकी शिकवा शिकायत भी इन नेताओं ने खुले मंचों से की लेकिन गौरीशंकर बिसेन के तेवर देखकर लगता है कि वह एक बार फिर किस्मत आजमाने की तैयारी में है हालांकि वे बार-बार इस बात का जिक्र जरूर बात में कर रहे हैं कि भी भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं और पार्टी लाइन के बाहर जाकर कुछ भी नहीं करेंगे. गौरीशंकर बिसेन दोनों ही बातें अपने बयान में कह रहे हैं यदि पार्टी मौका देगी तो पीछे नहीं हटेंगे और यदि नहीं देगी तो जो नए लोग आ रहे हैं उनके लिए भी काम करेंगे.