जबलपुर। जबलपुर में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव चल रहा है. इस महोत्सव में देश भर के जाने माने कलाकार शामिल हुए हैं. इसमें ज्यादातर कलाकार ऐसे हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान है. जिन्होंने दुनिया भर में अपनी कला का लोहा मनवाया है. इसी महोत्सव में डिंडोरी की गंगोत्री तेकाम आई है.
गंगोत्री गोंड कला में महारत हासिल कर चुकी है. उनकी बनाई पेंटिंग्स महंगे दामों में बिकती हैं. वह भारत में अपनी कला का लोहा मनवा चुकी हैं. लोग उनकी बनाई पेंटिंग महंगे दामों में खरीदते हैं. गंगोत्री गांव की साधारण महिलाओं के लिए एक बड़ा उदाहरण है जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपना नाम हासिल किया है.