जबलपुर। अधारताल थाना पुलिस के हाथों एक ऐसा गिरोह हत्थे चढ़ा है. जो जबलपुर में लड़कियों से शादी कर उन्हे देश के अलग-अलग भागों में बेच देता था. पुलिस ने अभी तक गिरोेह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में दो दलाल इस घिनौने अपराध में शमिल है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
लड़कियों से शादी कर उन्हे बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश जबलपुर के अधारताल इलाके में सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. दरअसल अधारताल पुलिस थाने में एक लड़की ने शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने राजस्थान में ले जाकर उसको बेचा था. लड़की यहां से शादी करके राजस्थान गई थी लेकिन उसे बाद में बेच दिया गया. उसके बाद से जबलपुर की अधारताल पुलिल ने मामले की तफ्तीश शुरु की जिसमें एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इस गिरोह में एक लड़का निखिल है जो दूल्हा बनता था इसमें एक महिला सुनीता. जो दूल्हे की मां बनती थी. उसके बाद आरोपी दूल्हा लड़की के साथ बलात्कार कर उसे राजस्थान और उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में बेच देता था.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अब तक 15 लड़कियों को अपना निशाना बनाते हुए उन्हे देश के दूसरे हिस्सों में बेचा है. अभी पुलिस इस मामले में परिवार से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले में कोई भी बयान देने से बच रही है. पुलिस मामले में थोड़ा सा धीरे-धीरे चल रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगी. यह बड़ी वारदात है जिसमें 15 लड़कियों को देश के दूसरे हिससों में ले जाकर उन्हे बेचा गया है. पुलिस गिरोह में शामिल दो दलालों की तलाश कर रही है.
लड़कियां बेचने का धंधा
पुलिस के सूत्रों के हवाले से हमें जानकारी मिली है जब अधारताल पुलिस ने निखिल यादव से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूला यह एकमात्र लड़की नहीं है बल्कि ऐसी 15 लड़कियों को अब तक वह और उसकी मां बेंच चुके हैं फिलहाल दोनों ही आरोपी जबलपुर की अधारताल पुलिस के कब्जे में हैं पुलिस ने इनसे पूछताछ के लिए रिमांड के लिया है और पूछताछ जारी है अभी इस मामले में यह खुलासा होना बाकी है कि आखरी ये आरोपी लड़कियों को अपने जाल में फसाते कैसे थे.