मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: स्कूली छात्रों के बीच गैंग वार, एक दूसरे पर जमकर चलाए बेल्ट - Belt attack

सेंट थॉमस स्कूल के छात्र आपस मे भिड़ गए. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर बेल्ट से प्रहार हो रहे थे, वहीं गालियों की झड़ी भी लगी थी.

स्कूली छात्रों के बीच गैंग वार

By

Published : Jul 17, 2019, 7:14 PM IST

जबलपुर| शहर के सबसे व्यस्तम और व्हीआईपी इलाके में आज स्कूली छात्रों के बीच गैंग वार हो गया. सेंट थॉमस स्कूल के कुछ छात्र आपस मे भिड़ गए. विवाद की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. लेकिन जिस तरह से स्कूली छात्रों के बीच मारपीट हुई उससने इनके इन छात्रों के भविष्य की कल्पना आसानी से की जा सकती है.

स्कूली छात्रों के बीच गैंग वार

बताया जा रहा है कि सेंट थॉमस स्कूल छूटने से पहले ही कुछ लड़के स्कूल के पास खड़े थे. कुछ देर बाद जब स्कूल की छूट्टी हुई तो ये लड़के आपस मे भिड़ गए. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर जमकर बेल्ट से प्रहार किया और गालियां दी. करीब 15 मिनिट तक चले इस स्कूली गैंग वार के दौरान न ही स्कूल का स्टाफ मौके पर दिखा और न ही पुलिस.

ये पूरी घटना सिविल लाइन थाना के सेंट थॉमस स्कूल के पास की है. जिस जगह ये विवाद हुआ वो आर्मी का एरिया होने के साथ-साथ व्हीआईपी इलाका भी है. फिलहाल किसी भी तरह से शिकायत न होने के चलते पुलिस ने भी इसमें हस्तक्षेप नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details