जबलपुर। जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जिंदगी चली जाती है. आए दिन सड़क दुर्घटना के चलते लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जबलपुर की ट्रैफिक पुलिस ने केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान की रिटायर कर्मचारी शहर के सुगम यातायात के लिए लोगों को जागरुक करने में जुटे हुए है.
ट्रैफिक नियम की जानकारी देने के लिए पुलिस की नई पहल , चलाया जा रहा गांधी सत्याग्रह पखवाड़ा - Vision Orders
जबलपुर जिले में दुर्घटना को रोकने के लिए जिले की ट्रैफिक पुलिस ने केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान की रिटायर कर्मचारी की मदद से यातायात से लोगों को जागरुक करने में जुटे हुए हैं.
![ट्रैफिक नियम की जानकारी देने के लिए पुलिस की नई पहल , चलाया जा रहा गांधी सत्याग्रह पखवाड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4694851-thumbnail-3x2-img.jpg)
यातायात से कर रहे जागरुक, चलाया जा रहा गांधी सत्यग्रह पखवाड़ा
यातायात से कर रहे जागरुक, चलाया जा रहा गांधी सत्याग्रह पखवाड़ा
वहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सड़क सत्याग्रह पखवाड़ा विजन ऑर्डन्स के सदस्यों के द्वारा चलाया जा रहा है. लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए विजन ऑर्डन्स के सदस्य अपने रथ को ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से पूरे शहर में चला रहे हैं. सड़क सत्याग्रह पखवाड़ा का ये रथ 1 सप्ताह तक शहर में चलेगा उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करेगा. जिले की एएसपी अमृत मीना विजन ऑर्डन्स की इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं.