जबलपुर।महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर जबलपुर में जहां एक और टाउन हॉल में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ जबलपुर जिला पंचायत भवन को तोड़ा जा रहा था. जिला पंचायत भवन जबलपुर की एक प्रशासनिक इमारत के साथ ही एक ऐतिहासिक इमारत भी थी. क्योंकि 1933 में जब महात्मा गांधी जबलपुर आए थे तब 7 दिनों के प्रवास के दौरान उन्होंने इसी इमारत के सामने स्वराज ध्वज फहराया था. उसे समय यह जिला परिषद की इमारत हुआ करती थी. Jabalpur District Panchayat Building Demolished.
चरखे वाला तिरंगा फहराया:उस समय जबलपुर के नेता राजेंद्र सिंह ने यह बात अपनी स्मृतियों में लिखी थी. उनके बेटे डॉक्टर अनुपम सी ने बताया कि ''यहीं पर चरखे वाला तिरंगा फहराया गया था. लगभग 100 साल पुरानी यह इमारत धीरे-धीरे खंडहर हो गई थी. लेकिन इस ऐतिहासिक इमारत को संजोकर रखना इसलिए जरूरी था क्योंकि यह न केवल भारत के इतिहास के साथ जुड़े हुई थी बल्कि जबलपुर और महात्मा गांधी के इतिहास के साथ भी इसका नाता था. आने वाली पीढ़ियों को इस इमारत को दिखाया जा सकता था. लेकिन जिला पंचायत यहां पर एक पांच मंजिला इमारत बनवाने की तैयारी कर रहा है और इसका काम किसी निजी ठेकेदार को दिया गया है.''