मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में ठंड: पाले से फसलों को हो रहा नुकसान - जबलपुर किसान फसल खराब

जबलपुर में सुबह के समय जब किसान खेतों पर पहुंचे तो किसानों पर बर्फ की तरह पाले की सफेद चादर जमीं देख किसान हैरान रह गए. पाले से चना, मटर, आलू की फसल को खासा नुकसान पहुंचना तय है.

Frost damage to crops in jabalpur
पाले से फसल बर्बाद

By

Published : Jan 15, 2021, 9:51 PM IST

जबलपुर :मध्यप्रदेश में ठंड लगातार जारी है. जबलपुर में भी सुबह के समय जब किसान खेतों पर पहुंचे तो किसानों पर बर्फ की तरह पाले की सफेद चादर जमीं देख किसान हैरान रह गए. पाले से चना, मटर, आलू की फसल को खासा नुकसान पहुंचना तय है.

पाले से फसल खराब होने की आशंका

बीते एक हफ्ते से घना कोहरा

बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में घना कोहरा पड़ रहा था. फसलों को नुकसान पहुंच रहा था. अब कोहरे से निजात मिलने पर पाला फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. शुक्रवार को सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे तो फसलों व खेतों में बर्फ की तरह पाले की परत जमी मिली,अब फसल में झुलसा रोग लगने की आशंका जताई जा रही है.

सरसों और मटर की फसल को भी नुकसान है

अन्य फसलों को भी पाले से नुकसान बताया जा रहा है. सिर्फ गेहूं की फसल के लिए पाला फायदेमंद बताया जा रहा है. उधर पाले के चलते मौसम में ठिठुरन और गलन बढ़ गई है. तापमान में गिरावट आई है. सर्दी से लोग कांप उठे हैं. कृषि जानकार कृषकों का कहना है कि पाले से निजात नहीं मिलेगी. जब दिन में धूप खिलती है तो रात में पाला पड़ता है. किसानों का कहना है कि अगर पाला और ठण्ड में इसी प्रकार की रफ्तार रही तो मटर और चना चौपट हो जाएगा, वहीं सब्जियों को भी नुकसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details