जबलपुर। अपराधिक प्रवृत्ति की सोच लोगों में किस हद तक हावी हो चुकी है, इसकी बानगी जबलपुर से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिली है. जहां महज पैसों के विवाद को लेकर दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त को पीटकर उसका वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया.
- यह है पूरा मामला
दरअसल जबलपुर के गोरा बाजार इलाके में 2 रुपए के मामूली उधारी के विवाद में 17 वर्षीय एक नाबालिग को तीन आरोपियों ने बेरहमी पिट दिया. पूरा मामला 2 दिन पुराना है. नाबालिग को उसके इलाके में ही रहने वाले एक दोस्त ने बहला-फुसलाकर रामपुर स्थित पर्यटन क्षेत्र जलपरी ले गया. जहां पहले से ही मौजूद दो अन्य आरोपियों ने उसे जमीन पर लेटा कर जमकर पीटा. हाथ बांधकर थप्पड़ों की बारिश कर दी. फिर जबरदस्ती सिगरेट के कश लेने के लिए कहा. जब मन इतने में नहीं भरा तो नाबालिक की शर्ट उतरवा कर उससे अपने जूते तक साफ करवाए.