मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'उधार' की दुश्मनी! नाबालिग दोस्तों ने पीटा, फिर नंगा कर बनाया वीडियो - दोस्त से मारपीट

गोरा बाजार में रहने वाले नाबालिग युवक के साथ 2 हजार रुपए की उधारी को लेकर उसके ही दोस्तों ने मारपीट की. दोस्तों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Video made after beating a friend viral
दोस्त से मारपीट कर वीडियो किया वायरल

By

Published : Mar 12, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 8:32 PM IST

जबलपुर। अपराधिक प्रवृत्ति की सोच लोगों में किस हद तक हावी हो चुकी है, इसकी बानगी जबलपुर से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिली है. जहां महज पैसों के विवाद को लेकर दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त को पीटकर उसका वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया.

दोस्त से मारपीट कर वीडियो किया वायरल
  • यह है पूरा मामला

दरअसल जबलपुर के गोरा बाजार इलाके में 2 रुपए के मामूली उधारी के विवाद में 17 वर्षीय एक नाबालिग को तीन आरोपियों ने बेरहमी पिट दिया. पूरा मामला 2 दिन पुराना है. नाबालिग को उसके इलाके में ही रहने वाले एक दोस्त ने बहला-फुसलाकर रामपुर स्थित पर्यटन क्षेत्र जलपरी ले गया. जहां पहले से ही मौजूद दो अन्य आरोपियों ने उसे जमीन पर लेटा कर जमकर पीटा. हाथ बांधकर थप्पड़ों की बारिश कर दी. फिर जबरदस्ती सिगरेट के कश लेने के लिए कहा. जब मन इतने में नहीं भरा तो नाबालिक की शर्ट उतरवा कर उससे अपने जूते तक साफ करवाए.

खाने पर उबला गुस्सा: वेटर को धो डाला

  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस बेरहमी की बकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग करके उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. बेइज्जती के डर से नाबालिग रात भर जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गोरा बाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जैसे ही वीडियो परिजनों के पास पहुंचा तो नाबालिग को अपने परिजन के घर घमापुर से सकुशल वापस पा लिया. मामला तूल पकड़ते देख पुलिस ने इस पूरे मामले में अपरहण सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एक अन्य फरार हैं.

Last Updated : Mar 12, 2021, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details