मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में सफलतापूर्वक हो रही हिप और नी रिप्लेसमेंट सर्जरी, आयुष्मान योजना का मिल रहा लाभ - Benefits of Ayushman Yojana

जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सक्सेसफुली घुटनों और कुल्हों के रिप्लेसमेंट की सर्जरी की जा रही है. हिप और नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए आयुष्मान योजना के तहत लोग लाभ उठा रहे हैं. वहीं जिन लोगों के पास आयुष्मान योजना के कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी निजी हॉस्पिटल के मुकाबले चौथाई कीमत में इलाज मिल रहा है.

जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल

By

Published : Jul 9, 2019, 9:31 AM IST

जबलपुर। आयुष्मान योजना के तहत जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेंट और नी-रिप्लेसमेंट जैसे जटिल ऑपरेशन निःशुल्क हो रहे हैं. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना ने आम लोगों को राहत दी है.

आयुष्मान योजना से संभव हुआ मुफ्त इलाज

गौरतलब है कि हिप रिप्लेसमेंट और नी रिप्लेसमेंट दोनों ही बहुत महंगे हैं. निजी अस्पतालों में इन दोनों के इलाज पर 2 लाख से 5 लाख तक खर्च हो जाते हैं. जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सचिन उपाध्याय ने बीते एक साल में हिप-रिप्लेसमेंट के 100 से ज्यादा सफल ऑपरेशन किए हैं. इन सभी में मरीजों को सरकार की आयुष्मान योजना का फायदा मिला.

आयुष्मान योजना में निःशुल्क हो रही हिप और नी-रिप्लेसमेंट जैसी जटिल सर्जरी

मेडिकल कॉलेज को भी एक हिप-रिप्लेसमेंट के एवज में एक लाख रुपया बीमा कंपनी की ओर से मिलता है. इस पैसे का उपयोग मेडिकल कॉलेज की दूसरी सुविधाओं में किया जाता है. हिप-रिप्लेसमेंट के सफलतापूर्वक ऑपरेशन्स के बाद अब जबलपुर मेडिकल कॉलेज में नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी भी की जा रही है. इसका लाभ न केवल जिले के लोग बल्कि दूसरे राज्यों से आए मरीज़ भी उठा रहे हैं.
वहीं जिन लोगों के पास आयुष्मान योजना के कार्ड नहीं हैं, उन्हें निजी अस्पतालों की तुलना में केवल एक चौथाई कीमत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में यह ऑपरेशन उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details