मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोने की ठगीः पुलिस ने महाराष्ट्र, गुजरात के आरोपियों को किया गिरफ्तार

विजय नगर थाना क्षेत्र में निवासी से गुजरात के व्यक्ति ने सोने का व्यापारी बन नकली सोना बेचकर 14 लाख 70 हजार रुपए की ठगी कर ली, फरियादी ने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने गुजराज और महाराष्ट्र के 2-2 औरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Fake gold sellers arrested
नकली सोना बेचने वाले गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2021, 4:07 AM IST

जबलपुर।शांति नगर निवासी मुकुल पटेल ने 13 अप्रैल को विजय नगर थाने में लिखित शिकायत की थी कि कुछ समय पहले जगदीश मोनानी जो कि अहमदाबाद (गुजरात) का रहने वाला है. उसने काॅल करके बताया कि उसका सोने का व्यापार है और वह कम में उसे सोना दे सकता है. यह सुनते ही मुकुल पटेल लालच में आ गया और बिना जांच परख के 1 किलो 900 ग्राम सोना 14 लाख 70 हजार रु. में खरीद लिया.

नकली सोना बेचने वाले गिरफ्तार
  • सोना निकला नकली

ठग जगदीश की बातों में आकर मुकुल ने अपने ससुर से 7 लाख, मामा से 3 लाख, भाई से 2 लाख लेकर कुल 14 लाख 70 हजार रुपए का इंतजाम किया. उसके बाद जगदीश का पुनः काॅल आया और उसने मुकुल को दीनदयाल बस स्टैंड बुलाकर सोने से भरा बैग दिया और मुकुल पटेल से 14 लाख 70 हजार रुपए लेकर चला गया. बाद में मुकुल ने सोने के बिस्किट चैक किया तो पूरा सोना नकली निकला.

  • विजय नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत

14 लाख 70 हजार रुपए की ठगी का शिकार हुए मुकुल पटेल ने जगदीश मोनानी के खिलाफ विजय नगर में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कार का नंबर ट्रेस किया. वायरलेस सेट के माध्यम से घटित हुई घटना और मुकुल के बताए हुलिया के व्यक्तियों को जो कि कार में सवार था के संबंध में शहर और देहात के थानों को बताते हुए सरहदी जिले कटनी, दमोह, उमरिया, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, सागर तथा सतना पुलिस को सुचना दी.

नकली सोने के 7 किलो बिस्किट व 10 किलो गिन्नी के साथ पकड़े गए चार आरोपी

  • चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस दौरान तलाश पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर स्कीम न. 41 बसा गांव रोड के पास कार को पकडा. कार में 4 लोग सवार थे जिन्होंने अपने नाम जगदीष मोनानी, निवासी अहमदाबाद (गुजरात), पीरजादा एम. सादिक निवासी द्वारका नगर (गुजरात), जाकिर हुसैन निवासी मुंबई (महाराष्ट्र), मोहसीन दस्तयाबी शेख थाणे, वेस्ट (महाराष्ट्र) बताया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details