मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ई-वॉलेट के जरिए की करोड़ों रुपए की ठगी, झारखंड में पकड़ा गया आरोपी - Mtu-money e-wallet

पुलिस ने ई-वॉलेट बनाकर आनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है.

Fraud of crores of rupees through e-wallet
ई-वॉलेट के जरिए की करोड़ों रुपये की ठगी

By

Published : Dec 1, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 9:38 AM IST

जबलपुर।डिजिटल माध्यम ने जहां एक ओर लेनदेन की प्रक्रिया को सरल बना दिया है, वहीं इसमें धोखाधड़ी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला जबलपुर का है, जहां पुलिस ने उमरिया जिले के पाली के रहने वाले एक आरोपी को रांची (झारखंड) से गिरफ्तार किया है, जिसने ई वॉलेट के माध्यम से करोड़ों की ठगी की है.

एमटू-मनी नाम से बनाया था ई-वॉलेट

पुलिस की स्टेट सायबर सैल ने एमटू-मनी नाम के ई-वॉलेट के जरिए हुई करोड़ों रुपयों की ठगी का खुलासा किया है. सायबर सैल ने महज 24 साल के एक युवक सौरभ चौबे को गिरफ्तार किया है. जिसने इंदौर के एक डैवलपर से एमटू-मनी नाम का एक ई-वॉलेट बनवाया. इसके साथ ही उसने ई-वॉलेट ऐप के ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर विज्ञापन किया. इसमें उसे सफलता भी मिली और इस ऐप से 5 हजार से ज्यादा यूजर्स जुड़ गए.

ई-वॉलेट के जरिए की करोड़ों रुपए की ठगी

पैसे पहुंचने के बाद रोक दिया एक्सेस

आरोपी ने शुरुआत में तो अपने ई-वॉलेट में बैंकों से पैसे डालने पर कैशबैक जैसे कई ऑफर दिए, लेकिन जब यूजर्स द्वारा ई-वॉलेट में डाली जाने वाली राशि करोड़ों में पहुंच गई तो उसने इसका एक्सेस रोक दिया. ऐसे में यूजर्स एमटू-मनी वॉलेट से अपने पैसे नहीं निकाल पाए और आरोपी ने पैसों को अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया.

उमरिया में हुई थी शिकायत

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब उमरिया के ही अनिल सिंह ने एमटू-मनी ई-वॉलेट द्वारा अपने 6 लाख रुपए ठग लिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद स्टेट सायबर सेल की टीम ने ई-वॉलेट के एडमिन सौरभ चौबे को उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए फॉलो किया और उसे झारखण्ड के रांची से धर दबोचा.

पूछताछ में जुटी पुलिस

फिलहाल सायबर सेल की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके सहयोगियों पर भी कार्यवाई की जा सके. सायबर सेल को फिलहाल 80 लाख रुपयों की ठगी के सबूत मिले हैं, लेकिन पुलिस को जांच पूरी होने पर करोडों की ठगी की आशंका है.

Last Updated : Dec 1, 2019, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details