मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद से जोधपुर जा रहा चार पहिया वाहन पलटने से 8 घायल, एक की हालत गंभीर - आठ लोग घायल

जबलपुर, मुलताई के पास नेशनल हाईवे पर स्थित ड्रीमलैंड सिटी के पीछे रविवार सुबह हैदराबाद से जोधपुर जा रही सवारी से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Bolero going from Hyderabad to Jodhpur crashed in Jabalpur
हैदराबाद से जोधपुर जा रही बोलेरो पलटी

By

Published : Sep 7, 2020, 12:38 AM IST

जबलपुर। मुलताई के पास नेशनल हाईवे पर स्थित ड्रीम लैंड सिटी के पीछे रविवार सुबह हैदराबाद से जोधपुर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में वाहन में सवार आठ लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.

हैदराबाद से जोधपुर जा रहा चार पहिया वाहन ड्रीम लैंड सिटी के पीछे हाईवे से गुजर रहा था, इसी दौरान एक्सल टूट गया, जिससे जीप अनियंत्रित होकर तीन पलटी खाकर डिवाइडर से टकरा गई. जीप के पलटते ही हाईवे के किनारे स्थित ढाबे के संचालक सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर 108 एंबुलेंस और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे गए और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना में बाडमेर (राजस्थान) निवासी सुरेश पिता बाबूलाल, बाबूलाल विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, पूरनदेवी पति बाबूलाल, पिंकी पिता श्याम, करूणा पिता श्याम, काजल पिता श्याम और शिवा पिता श्याम घायल हो गए. सुरेश पिता बाबूलाल को पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया. अन्य लोगों को हाथ, पैर और कंधे में चोट आई है, जिनका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details