जबलपुर।संस्कारधानी भी अब कोरोना संक्रमण की जद में आ चुकी है. आज फिर चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद शहर में ये कुल मरीजों की संख्या 96 पहुंच गई है.
सफाईकर्मी हुए कारोना पॉजिटिव सागर मेडिकल कॉलेज से आज जबलपुर स्वास्थ्य विभाग को 38 सैम्पलों की रिपोर्ट मिली है. इस रिपोर्ट में गढ़ा कार्यालय में तैनात चार सफाईकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मरीजों को आइसोलेश वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
गढ़ा जोन का इंजीनियर पहले ही हो चुका है संक्रमित
गढ़ा जोन कार्यलय में पदस्थ इंजीनियर तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटीव निकला था. जिन्हें मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. अब ऐसे में शहर में सफाईकर्मियों के संक्रमित पाए जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.
गढ़ा बना नया कंटेनमेंट जोन
नगर निगम के सफाईकर्मी संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन में हड़कप मच गया है. शहर में बने नए कंटेनमेंट एरिया बनने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत और बढ़ गई है. बहरहाल इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं शहर में अब तक 10 लोग कोरोना संक्रमण से निजात पा चुके हैं.