मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसे में पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की मौत - horrific road accident jabalpur

जबलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पुलिस कर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस के आलधिकारी पहुंच गए हैं.

horrific road accident jabalpur
भीषण सड़क हादसा

By

Published : Mar 27, 2021, 3:03 AM IST

जबलपुर।तिलवारा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. टक्कर के दौरान ड्यूटी पर जा रहा एक बाइक सवार पुलिसकर्मी भी चपेट में आ गया. जानकारी के मुताबिक रात करीब 9:30 बजे रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट के सामने 10 चक्का ट्रक, आयशर से टकरा गया. दोनों वाहनों की टक्कर के बीच पुलिस लाइन में पदस्थ जय राज ठाकुर भी आ गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य युवक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

पूर्व मंत्री के भाई के यहां नौकर ने ही डाली थी डकैती, तीन करोड़ नगद सहित करोड़ों का सोना बरामद

घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस बल

आरक्षक जयराज ठाकुर की तिलवारा रेत नाका में ड्यूटी लगाई गई थी और वह वन विभाग के पुलिसकर्मी की बाइक लेकर ड्यूटी पर जा रहा थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. मौके पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एडिशनल एसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल और सीएसपी रवि चौहान मौके पर पहुंचे. जिन्होंने वाहनों के आसपास जांच की. हालांकि और किसी वाहन या व्यक्ति के इस हादसे में घायल होने की जानकारी नहीं है. पुलिसकर्मी के अलावा अन्य तीन युवक कौन हैं इसका पता लगाया जा रहा है.

पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत

जबलपुर के तिलवारा के रमनगरा वाटर प्लांट के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक और आयशर की चपेट आए बाइक सवार पुलिसकर्मी की भी मौत हो चुकी है. पुलिस कर्मी की तिलवारा रेत नाका पर ड्यूटी में लगाई गई थी. वहीं हादसे में तीन अन्य युवकों की भी मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक में मन्नू पटेल, राम सिंह और एक व्यक्ति शामिल है. जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details