जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के माला गांव में जमीन विवाद को लेकर रिश्तों का खून हो गया. एक ही परिवार में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है, जहां भतीजों ने चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
खूनी संघर्ष के दौरान मृतक के बड़े भाई गुलाब लड़िया के चार बेटों सनी, जगत, रामजी और हल्कू ने मिलकर 46 वर्षीय अपने ही चाचा छोटेलाल लड़िया पर कुल्हाड़ी से हमला किया था. इसके बाद घायल छोटेलाल को पाटन अस्पताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.