जबलपुर। शहपुरा के बिलपठार गांव से हाल ही में अगवा दो साल के मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि, एक और मासूम के अपहरण का मामला सामने आ गया. बरगी के धादरा गांव में एक चार महीने के मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मासूम का अपहरण आधी रात किया गया, जब वो अपने माता-पिता के साथ सो रहा था. परिजनों को इस घटना की कानोकान खबर नहीं लगी. देर रात जब मां की नींद खुली, तो बच्चा गायब था. काफी तलाश करने के बाद भी जब मासूम का कोई सुराग नहीं मिला, तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला कायम करते हुए मासूम की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक टोल टैक्स के पास पहाड़ से लगे आदिवासी बहुल धादरा गांव निवासी राजेश बरकड़े पत्थर तोड़ने का काम करता है. शुक्रवार रात 11 बजे वो टीवी देखने के बाद अपनी पत्नी, चार साल के बेटे अभि बरकड़े और चार महीने के बेटे रेयान बरकड़े के साथ सो गया था. देर रात करीब 1.30 बजे जब उसकी पत्नी की नींद खुली तो रेयान गायब था.
चारों तरफ तलाश करने के बाद उसने अपने पति राजेश को जगाया, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी बेटे को तलाशने लगे. दंपति का शोर सुनकर गांव के लोग भी जाग गए. मासूम के गायब होने का शोर सुनकर पूरा गांव उमड़ आया. सभी मिलकर मासूम की तलाश में जुट गए. पहाड़ी से लेकर नाला तक तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद सुबह 7.30 बजे पुलिस को खबर दी गई.