जबलपुर।रांझी थाना क्षेत्र (Ranjhi Police Station Area) में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या (Boyfriend Killed Girlfriend) कर दी. रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, पुलिस ने बताया कि 31 मई को युवती घर से लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कई महिनों तक युवती का पता नहीं चला. शक के आधार पर युवती के प्रेमी से सख्ती से पुछताछ की गई, तो मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने युवती की हत्या कर उसे जमीन में गाड़ दिया था.
आरोपी ने युवती को मिलने बुलाया
दरअसल आकाश बेन नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाया और अपने साथ व्हीकल फैक्ट्री रोड स्थित एक खंडहर मकान में ले गया. जहां उसके साथ ज्यादती की, इसके बाद चाकू से उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आकाश ने युवती को जमीन में गाड़ दिया. पुलिस को जांच के दौरान युवती का कंकाल मिला है.
आरोपी आकाश ने बताया कि युवती की शादी कहीं ओर तय हो गई थी. इससे बौखलाकर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी के कबूलनामें के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर तस्दीक दी और अंजलि के कंकाल को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद आरोपी पर और धाराएं बढ़ सकती है.