मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चार माह पहले लापता युवती का मिला कंकाल, प्रेमी ने गला रेतकर की थी प्रेमिका की हत्या - ETV bharat News

रांझी थाना क्षेत्र (Ranjhi Police Station Area) में 4 माह पहले एक युवती लापता हो गई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि युवती के प्रेमी ने ही उसकी हत्या (Boyfriend Killed Girlfriend) की है. हत्या के बाद आरोपी प्रेमी ने युवती शव जमीन में गाड़ दिया था. पुलिस को चार माह बाद युवती का कंकाल मिला है.

four month ago missing girl skeleton found in jabalpur
चार माह पहले लापता युवती हुई का मिला कंकाल

By

Published : Sep 25, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 2:09 PM IST

जबलपुर।रांझी थाना क्षेत्र (Ranjhi Police Station Area) में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या (Boyfriend Killed Girlfriend) कर दी. रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, पुलिस ने बताया कि 31 मई को युवती घर से लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कई महिनों तक युवती का पता नहीं चला. शक के आधार पर युवती के प्रेमी से सख्ती से पुछताछ की गई, तो मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने युवती की हत्या कर उसे जमीन में गाड़ दिया था.

आरोपी ने युवती को मिलने बुलाया

दरअसल आकाश बेन नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाया और अपने साथ व्हीकल फैक्ट्री रोड स्थित एक खंडहर मकान में ले गया. जहां उसके साथ ज्यादती की, इसके बाद चाकू से उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आकाश ने युवती को जमीन में गाड़ दिया. पुलिस को जांच के दौरान युवती का कंकाल मिला है.

आरोपी आकाश ने बताया कि युवती की शादी कहीं ओर तय हो गई थी. इससे बौखलाकर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी के कबूलनामें के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर तस्दीक दी और अंजलि के कंकाल को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद आरोपी पर और धाराएं बढ़ सकती है.

VIDEO: Girlfriend को डांटने पर प्रेमी ने डॉक्टर मामा को लाठी से पीटा

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

युवती के परिजनों ने बताया कि वे पिछले 117 दिनों में बेटी के बारे में पता लगाने के लिए 50 बार रांझी थाने और 5 बार एसपी से मिले. एक-एक बार IG और DIG कार्यालय में भी शिकायत की. दो बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर चुके थे. सीएम हेल्पलाइन की पहली शिकायत वापस करवाने के लिए टीआई ने ये कहते हुए शिकायत वापस करा ली थी कि दो दिन में वह उसकी बेटी को ढूंढ कर वापस ला देंगे. शिकायत वापस ली, तो उसके बाद टीआई मुकर गया.

आरोपी आकाश बेन के खिलाफ हत्या और शव को छिपाने का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों के बयान और साक्ष्य के आधार पर जो भी सामने आएगा. उसे जांच में शामिल किया जाएगा. यदि हत्या में किसी और के शामिल होने की बात सामने आई, तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा. मामले में डीएनए जांच भी कराई जाएगी, जिससे आरोपी को सख्त दिलाई जा सके.

-संजय अग्रवाल, एएसपी, जबलपुर

Last Updated : Sep 25, 2021, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details