जबलपुर।कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने जबलपुर की टेंशन बढ़ा दी है. अकेले रविवार के दिन चार कोरोना से संक्रमित मरीजों का मिलना कहीं न कहीं संस्कारधानी के लिए आलार्मिंग साइन के रूप में देखा जा रहा है. पिछले 1 माह की अगर बात करें तो लगातार कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसके अलावा आने वाले त्योहारों को देखते हुए भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है.
जबलपुर में कोरोना के 7 एक्टिव मरीज: खास बात यह है कि आने वाले दिनों में 4 बड़े त्यौहार एक साथ आ रहे हैं. महावीर जयंती से लेकर हनुमान जयंती मुस्लिम समुदाय का पवित्र माह रमजान भी चल रहा है. इसके अलावा परशुराम जयंती भी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. ऐसी स्थितियों में कोरोना की बढ़ती रफ्तार कहीं मुसीबत न बन जाए. इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. फिलहाल जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7 है. जिनमें कुछ को होम आइसोलेशन में रखा गया है तो कुछ का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा साफ तौर पर मानते हैं कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार चिंता का सबब है. लिहाजा त्योहारों के दौरान इकट्ठी होने वाली वाली भीड़ से वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं.