मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में भाजपा सांसद के साथ कांग्रेस के चार विधायकों की गुप्त बैठक - सांसद राकेश सिंह जबलपुर

कोरोना काल के दौरान कांग्रेस के चार विधायक भाजपा सांसद राकेश सिंह के घर पर मिलने पहुंचे. इस मुलाकात की जानकारी ना ही बीजेपी के नेताओं को थी और ना ही कांग्रेस के नेताओं को. हालांकि विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि यह मुलाकाल कोरोना और ब्लैक फंगस को लेकर थी.

4 Congress MLAs found secretly from BJP MP house
भाजपा सांसद से चोरी छिपे मिले कांग्रेस के चार विधायक

By

Published : May 19, 2021, 4:46 PM IST

Updated : May 20, 2021, 7:49 PM IST

जबलपुर।बीते दो साल से कोरोना मध्य प्रदेश में चरम सीमा पर है. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार इससे निपटने की तैयारी में लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर अचानक से ही कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद राकेश सिंह के घर पर कांग्रेस विधायकों का एक साथ पहुंचना और मुलाकात करना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल बीते दिनों सांसद राकेश सिंह के सिविल लाइन स्थित निवास पर कांग्रेस के चारो विधायक एक साथ पहुंचे और चर्चा की.

भाजपा सांसद से चोरी छिपे मिले कांग्रेस के चार विधायक
  • सांसद राकेश सिंह के साथ औपचारिक चर्चा

सांसद राकेश सिंह से कांग्रेस विधायकों का एक साथ जाकर मिलना और भाजपा विधायकों का इस चर्चा से दूर रहना शहर की राजनीति को गर्म कर रहा है, खबर यह भी मिली है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित कई अन्य मामलों में कांग्रेस विधायकों और सांसद के बीच सहमति बनी है. सूत्रों की मानें तो सांसद राकेश सिंह से मिलने कांग्रेस के चार विधायक तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना और संजय यादव उनके निवास स्थान पहुंचे थे. करीब आधे घंटे तक सांसद और कांग्रेस के विधायकों की बैठक चली. कांग्रेस विधायकों की मानें तो रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सहित अन्य मामलों पर चर्चा हुई .

  • बैठक से भाजपा विधायक नदारद, मीडिया को भी नहीं दी सूचना

सांसद राकेश सिंह के निवास पर हुई चर्चा में भारतीय जनता पार्टी के एक भी विधायक या जनप्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए. इतना ही नहीं कोरोना काल के समय इस हाई प्रोफाइल बैठक की सूचना मीडिया को भी नहीं दी गई. कांग्रेस विधायकों के साथ जब सांसद राकेश सिंह की बैठक चल रही थी, उसी समय पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी वहां से गुजरीं और सबका हाल-चाल जाना.

Remdesivir case: कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट से मांगा इस्तीफा

  • कई तरह के उठे बैठक को लेकर सवाल

बीते एक साल से कोरोना संक्रमण फैला हुआ है. लगातार जिले के हालात बेकाबू हो रहे हैं. ऐसे समय में कभी भी बैठक नहीं हुई और फिर इस दौरान अचानक ही सांसद राकेश सिंह का कांग्रेस विधायकों के साथ चर्चा करना और वो भी भाजपा विधायकों की अनुपस्थिति में कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.

  • रेमडेसिविर और ब्लैक फंगस को लेकर हुई चर्चा

विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि सांसद राकेश सिंह ने घर पर बुलाया था. उस दौरान विधायक तरुण भनोत और संजय यादव दोनों बैठक में मौजूद थे. मुझसे उन्होने रेमडेसिविर इंजेक्शन जो नए आ रहे हैं उसकी जानकारी साझा की. इसके अलावा ब्लैक फंगस समेत कई दूसरे मुद्दों पर बात की.

"परिवार का remdesivir Black marketing से कोई लेने देना नहीं", जांच के निर्देश

  • भाजपा विधायकों ने भी साधी चुप्पी

कोरोना की आपदा के समय सभी जनप्रतिनिधियों को एक साथ बैठकर इससे लड़ना है, ऐसे में सभी को बैठक में होना था. लेकिन भाजपा सांसद राकेश सिंह के बंगले में भाजपा विधायकों को न बुलाकर कांग्रेस विधायकों से बात करना चर्चा का विषय बना रहा. इधर भाजपा से पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल का इसमें कहना है कि बैठक क्यों हुई ये सांसद जी जानें और कांग्रेस विधायक.

Last Updated : May 20, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details