जबलपुर।बीते दो साल से कोरोना मध्य प्रदेश में चरम सीमा पर है. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार इससे निपटने की तैयारी में लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर अचानक से ही कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद राकेश सिंह के घर पर कांग्रेस विधायकों का एक साथ पहुंचना और मुलाकात करना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल बीते दिनों सांसद राकेश सिंह के सिविल लाइन स्थित निवास पर कांग्रेस के चारो विधायक एक साथ पहुंचे और चर्चा की.
- सांसद राकेश सिंह के साथ औपचारिक चर्चा
सांसद राकेश सिंह से कांग्रेस विधायकों का एक साथ जाकर मिलना और भाजपा विधायकों का इस चर्चा से दूर रहना शहर की राजनीति को गर्म कर रहा है, खबर यह भी मिली है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित कई अन्य मामलों में कांग्रेस विधायकों और सांसद के बीच सहमति बनी है. सूत्रों की मानें तो सांसद राकेश सिंह से मिलने कांग्रेस के चार विधायक तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना और संजय यादव उनके निवास स्थान पहुंचे थे. करीब आधे घंटे तक सांसद और कांग्रेस के विधायकों की बैठक चली. कांग्रेस विधायकों की मानें तो रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सहित अन्य मामलों पर चर्चा हुई .
- बैठक से भाजपा विधायक नदारद, मीडिया को भी नहीं दी सूचना
सांसद राकेश सिंह के निवास पर हुई चर्चा में भारतीय जनता पार्टी के एक भी विधायक या जनप्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए. इतना ही नहीं कोरोना काल के समय इस हाई प्रोफाइल बैठक की सूचना मीडिया को भी नहीं दी गई. कांग्रेस विधायकों के साथ जब सांसद राकेश सिंह की बैठक चल रही थी, उसी समय पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी वहां से गुजरीं और सबका हाल-चाल जाना.
Remdesivir case: कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट से मांगा इस्तीफा
- कई तरह के उठे बैठक को लेकर सवाल