मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है.. जब बर्दाश्त नहीं हुई यार की तरक्की - Adhartaal Police Station Area

जबलपुर में दोस्ती में दगाबाजी कर लूट करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है. एक ही गांव के रहने वाले पीड़ित और आरोपियों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन दोस्त की तरक्की देखकर दूसरे दोस्तों में मन में ऐसी जलन पैदा होने लगी, जब पीड़ित एक रात दुकान से घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए उसके दोस्तो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Four robbery accused arrested
लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2020, 3:16 AM IST

जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने दोस्ती में दगाबाजी कर लूट करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है. एक ही गांव के रहने वाले पीड़ित और आरोपियों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन दोस्त की तरक्की देखकर दूसरे दोस्तों में मन में ऐसी ईर्ष्या होने लगी, जब पीड़ित एक रात दुकान से घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए उसके दोस्तो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बहरहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का लगभग 70 हजार रुपए का सामान जब्त कर लिया है.

लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

माढ़ोताल थााना प्रभारी रीना पाड़े के मुताबिक चारों आरोपी पड़ौरा गांव के रहने वाले हैं. इन आरोपियों का सराफा में एक स्वर्णकार दोस्त है और अमित की नौकरी भी आरोपियों में से एक कार्तिक ने लगवाई थी. जब अमित पटेल 15 अगस्त की रात दुकान बंद करके घर लौट रहा था तभी पडौरा गांव के मोड पर उसके दोस्तों ने रोका और हथियार के दम पर उससे सोने-चांदी की ज्वैलरी और मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए. अपने साथ लूट की वारदात के बाद पीड़ित घटना की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया. माढ़ोताल थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

योजना बनाकर दोस्त के साथ की लूट, आरोपी गिरफ्तार

जब पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू की तो पता चला कि एक युवक अधारताल थाना क्षेत्र में सोने-चांदी के जेवर लेकर स्वर्ण कारीगरों के यहां बेचने की फिराक में घूम रहा है. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ा तो उसने अपना नाम कार्तिक पटेल बताया. जिसके बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई नाम-पता और जेवरों के संबंध में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने ही दोस्त के साथ लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details